• वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश किया जाएगा, लेकिन नहीं होगा पास : मौलाना सूफियान

    केंद्र सरकार आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पेश करने जा रही है। इसे लेकर लखनऊ में मौलाना सूफियान निजामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    लखनऊ। केंद्र सरकार आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पेश करने जा रही है। इसे लेकर लखनऊ में मौलाना सूफियान निजामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    उन्होंने कहा कि यह बिल आज संसद में पेश होगा। इस बिल की मुखालफत की जाएगी। सारे विपक्षी दल इसका विरोध करेंगे। हमें यकीन है कि यह बिल पेश जरूर होगा, लेकिन पास नहीं होगा।

    मौलाना सूफियान निजामी ने कहा कि सांसद में वक्फ बिल का विरोधी पक्ष के साथ एनडीए की सहयोगी दल भी इसका विरोध करेंगे। यह बिल संसद में रखा जरूर जाएगा, लेकिन हमें यकीन है कि यह पास नहीं हो पाएगा। अगर यह लोकसभा में पास भी हो गया, तो राज्यसभा में फंस जाएगा। यह बिल हमारे वजूद का है। अस्तित्व की लड़ाई का बिल है। इससे यह भी तय होगा कि जो पार्टियां मुस्लिम का साथ दे रही हैं, जो खिलाफ खड़ी हैं, वो मुस्लिमों की पीठ पर छुरा भोंकने का काम कर रही हैं। यह सब तय होगा। इसके साथ यह भी तय होगा कि कौन पार्टी मुस्लिमों के हिमायत में खड़ी है और कौन पार्टी मुखालफत में खड़ी है।

    उन्होंने कहा कि अगर बिल पास होता है, तो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जिम्मेदार लोग तय करेंगे कि आगे क्या करना है। ज्ञात हो कि आज वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पेश किया जाएगा। बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा।

    केंद्र की एनडीए सरकार थोड़ी देर में  लोकसभा में पेश करेगी । आज ही वोटिंग होगी। भाजपा सरकार ने अपने सहयोगियों को तैयार कर लिया है। अब निगाहें इस बिल के पेश होने पर लगी हैं। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पेश किया जा रहा है।

    केंद्र सरकार ने इस विधेयक को पिछले साल अगस्त में लोकसभा के सामने रखा था। हालांकि, बाद में सर्वसम्मति से इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया। जेपीसी ने करीब छह माह तक विधेयक पर मिले संशोधन के सुझावों पर विचार किया और 27 जनवरी को इसे फिर से संसद में पेश करने की मंजूरी दे दी।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें